रायपुर: मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बीेजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेसी सरकार मध्य प्रदेश में अपना विश्वास खो चुकी है और नैतिकता के नाते सीएम कमलनाथ को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'
सीएम भूपेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को विधायकों से नहीं मिलने देने से बीजेपी की चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है'. वहीं भाजपा पर दिए गए इस बयान को लेकर बीजेपी भी अब पलटवार कर रही है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार अंतर कलह से जूझ रही है. इसके चलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने विधायकों से सहमति लेकर ही भाजपा में प्रवेश किया है'.
'नैतिकता के नाते दे देना चाहिए इस्तीफा'
उन्होंने कहा कि 'बेंगलुरु में विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि उनका निर्णय पूरी तरह साफ है. कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में अपना विश्वास खो चुकी है ,इसलिए ही 10 दिन का और समय मांगा है'. वहीं उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री कमलनाथ को नैतिकता के नाते अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. भूपेश बघेल जी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वे इस बात को समझते हैं. उनका इस तरह की टिप्पणी करना व्यर्थ है.'