छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राशनकार्ड में लापरवाही को लेकर बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राशनकार्ड नवीनीकरण रायपुर

राशन कार्ड नवीनीकरण में गड़बड़ी पर बीजेपी ने मोर्चा खोला है. सूर्यकांत राठौर समेत बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है.

बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 4, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 6:44 PM IST

रायपुर: राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया जोर शोर से जारी है लेकिन इसमें कई खामियां देखने को मिल रही है. बीजेपी ने इस मामले पर प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है राशनकार्ड के नवीनीकरण में लापरवाही पर रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर और बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गलतियां और लापरवाही दूर करने की मांग की

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में पार्षदों ने और क्या कहा ?

  • 70 वार्डों के हितग्राहियों का राशनकार्ड नवीनीकरण हुआ लेकिन अब तक सभी हितग्राहियों को नहीं मिला राशनकार्ड
  • दुर्भाग्य की बात है कि राशन नहीं मिलने से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. उन्हें राशन नहीं मिल रहा है
  • जिन हितग्राहियों को नया राशनकार्ड मिला है उनके परिवार के कुल सदस्य संख्या से कम संख्या राशन कार्ड पर दर्ज है, जिसकी वजह से उन्हें कम राशन दिया जा रहा है

पढ़ें- देवी के दर्शन को गई लकवाग्रस्त महिला के लिए वरदान बनकर आई पूजा, पेश की मिसाल

'मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन'
वहीं भाजपा पार्षदों के ज्ञापन दिए जाने पर कलेक्टर ने कहा कि, हम जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे. जबकि बीजेपी पार्षदों ने कार्रवाई और मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details