रायपुर: राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया जोर शोर से जारी है लेकिन इसमें कई खामियां देखने को मिल रही है. बीजेपी ने इस मामले पर प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है राशनकार्ड के नवीनीकरण में लापरवाही पर रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर और बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गलतियां और लापरवाही दूर करने की मांग की
ज्ञापन में पार्षदों ने और क्या कहा ?
- 70 वार्डों के हितग्राहियों का राशनकार्ड नवीनीकरण हुआ लेकिन अब तक सभी हितग्राहियों को नहीं मिला राशनकार्ड
- दुर्भाग्य की बात है कि राशन नहीं मिलने से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. उन्हें राशन नहीं मिल रहा है
- जिन हितग्राहियों को नया राशनकार्ड मिला है उनके परिवार के कुल सदस्य संख्या से कम संख्या राशन कार्ड पर दर्ज है, जिसकी वजह से उन्हें कम राशन दिया जा रहा है