रायपुर: बीजेपी के पार्षदों ने आज रायपुर नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार के आठ महीने हो जाने के बाद भी अब तक वार्डों में विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है.
नगर निगम में विरोध प्रदर्शन नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम में विरोध प्रदर्शन कर महापौर और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़ ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के 8 महीने बाद भी शहर के 70 वार्डों का काम रुका पड़ा है. इसके साथ ही जो काम चल रहे थे उसे भी निरस्त कर दिया है.
वार्डों में नहीं हो रहा विकास कार्य
बताया जा रहा है कि महापौर अधिकारियों से बार-बार सिर्फ प्रस्ताव मंगा कर गुमराह कर रहे हैं. वार्डों में विकास कार्य न होने से जनता में आक्रोश है. जनता द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से लगातार आग्रह किया जा रहा, लेकिन इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही.
पढ़े:बिजली को लेकर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रार, हो सकती है बत्ती गुल
आचार संहिता से पहले विकास कार्य की मांग
अपनी मांग में भाजपा पार्षद दल ने कहा है कि डेढ़ दो महीने में नगरी निकाय के चुनाव होने वाले हैं, उसके पहले आचार संहिता लग जाएगी. आचार संहिता लगने से वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पाएगा. ऐसे में जल्द ही विकास कार्य शुरू करने की मांग की गई है.