छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहर में पीलिया की बढ़ती समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने की निगम आयुक्त से मुलाकात

राजधानी में पीलिया की बढ़ती समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों ने अपर आयुक्त से साफ पानी की सप्लाई जल्द से जल्द करने की मांग की है.

BJP councilors meet corporation commissioner on problem of jaundice in raipur
भाजपा पार्षदों ने सौंपा अपर आयुक्त को ज्ञापन

By

Published : Apr 29, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 11:22 AM IST

रायपुर:कोरोनो संक्रमण के बीच लगातार राजधानी में पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को भाजपा के पार्षदों ने निगम कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही साफ पानी की सप्लाई जल्द से जल्द करने की मांग की है. इसके साथ ही निगम के फिलटर प्लांट में पीएचई विभाग के सक्षम अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है.

शहर में पीलिया की बढ़ती समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने की निगम आयुक्त से मुलाकात

भाजपा पार्षदों का कहना है कि 'शहर में लगातार गंदे पानी की समस्या सामने आ रही है, इसके शहर में 500 से ऊपर पीलिया के मरीज सामने आए हैं.' भाजपा पार्षद प्रतिनिधि मंडल इसे महापौर परिषद और नगर निगम प्रशासन की विफलता मानता है.

भाजपा पार्षदों ने सौंपा अपर आयुक्त को ज्ञापन

साफ पानी की मांग

भाजपा पार्षद प्रतिनिधि मंडल में सूर्यकांत राठौर, प्रमोद साहू, मीनल चौबे, मृत्युंजय दुबे और मनोज वर्मा उपस्थित रहे. जिन्होंने नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है, ताकि शहर में साफ पानी की सप्लाई की जाए.

Last Updated : Apr 29, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details