छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी पार्षद या तो सब कुछ सीख गए हैं या सीखना नहीं चाहते : प्रमोद दुबे - राजभवन में कार्यक्रम

राज्यपाल से मुलाकात कार्यक्रम में बीजेपी के सभी पार्षदों के नहीं पहुंचने पर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने निशाना साधा है.

BJP councilors did not reach Raj Bhavan in raipur
राज्यपाल से मुलाकात के लिए नहीं पहुंचे भाजपा पार्षद

By

Published : Feb 2, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 11:11 PM IST

रायपुर : रविवार को राजभवन में राज्यपाल से नगर निगम के सभी 70 पार्षदों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें निर्दलीय सहित कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद रहे, लेकिन भाजपा के सभी पार्षद नहीं पहुंचे, जिस पर सभापति ने निशाना साधा है.

राज्यपाल से मुलाकात के लिए नहीं पहुंचे भाजपा पार्षद
भाजपा के सभी पार्षदों के राजभवन न पहुंचने को लेकर जब महापौर एजाज ढेबर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'नगर निगम के सभी 70 पार्षदों को राज्यपाल से मुलाकात कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई थी. अब वो नहीं आए तो क्या किया जा सकता है'.

वहीं सभापति प्रमोद दुबे ने बीजेपी पार्षदों पर तंज कसते हुए कहा कि, 'या तो भाजपा के पार्षद सब कुछ सीख गए हैं या तो फिर कुछ सीखना नहीं चाहते हैं. यदि वे राज्यपाल से मिलने आते तो जरूर उन्हें कुछ सीखने को मिलता'.

पढ़ें- रायपुर : पार्षदों ने राज्यपाल से की मुलाकात, उइके ने दी नसीहत

रायपुर नगर निगम में कुल पार्षदों की संख्या 70 है, जिसमें से 34 कांग्रेस के 29 बीजेपी के और 7 निर्दलीय हैं, लेकिन रविवार को राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा के पार्षदों की संख्या काफी कम रही.

Last Updated : Feb 2, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details