छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पीलिया के कारण बिजली सप्लाई बंद करने का बीजेपी पार्षद कर रहे विरोध - रायपुर नगर निगम का फैसला

रायपुर में फैले पीलिया को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम रोजाना 1 घंटे बिजली की सप्लाई बंद कर रही है. जिसके खिलाफ सुंदर नगर के बीजेपी के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने उनके फैसले को गलत ठहराते हुए वापस लेने को कहा है.

BJP councilor protested against the decision of the Municipal Corporation  in Raipur
सुंदर नगर के बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे

By

Published : Apr 16, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:51 PM IST

रायपुर: राजधानी में फैले पीलिया के कारण नगर निगम की ओर से रोजाना एक घंटे बिजली की सप्लाई बंद की जा रही है. इस फैसले के खिलाफ सुंदर नगर से भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि 'नगर निगम अपनी गलती छिपाने के लिए राजधानी के हजारों लोगों के यहां की बिजली बंद कर गर्मियों में परेशान करने का काम कर रहा है. उन्हें यह फैसला वापस लेना चाहिए.'

बीजेपी पार्षद कर रहे नगर निगम के फैसले का विरोध

रायपुर में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके लिए नगर निगम शहर में पंप लगाकर पानी चोरी करने वालों पर रोक लगाने के लिए 1 घंटे बिजली की सप्लाई बंद कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि 'लोग मोटर लगाकर पानी चोरी कर रहे हैं. मोटर के कारण ही गंदा पानी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा है. जिसके लिए रोज 6:30 से 7:30 तक बिजली की सप्लाई बंद की जा रही है.'

नगर निगम छिपा रही अपनी गलतियां

इस फैसले पर सुंदर नगर के पार्षद ने सवाल उठाते हुए कहा कि किसके आदेश पर यह निर्णय लिया गया है. रायपुर नगर निगम में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी है. महापौर का तर्क देना बिल्कुल गलत है की पानी पंप की वजह से गंदा आ रहा है.

पार्षद का आरोप है कि रायपुर नगर निगम अपनी गलती छिपाने के लिए राजधानी के हजारों लाखों लोगों को बिजली बंद करके गर्मियों में लोगों को परेशान करने का काम कर रहा है. रायपुर की बिजली बंद करके क्या आप पीलिया को रोक पाऐंगे. राजधानी में पीलिया तभी रुकेगा जब आप साफ पानी लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे. रायपुर के फिल्टर प्लांट में पानी का फिल्टर सही से नहीं हो रहा है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details