रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में एक अज्ञात युवक की तैरती लाश मिली है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इसकी सूचना तुरंत तेलीबांधा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान राजेश प्रजापति के रूप में की है जो शंकर नगर के भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति का भाई है.
रायपुर: तेलीबांधा तालाब में मिला भाजपा पार्षद के भाई का शव, डिप्रेशन का था शिकार - रायपुर की बड़ी खबर
रायपुर के तेलीबांधा तालाब में भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति के भाई का शव मिला है. मौत के कारणों का अब तर कुछ पता नहीं चल पाया है.
लोगों से पुछताछ करती पुलिस
तेलीबांधा टीआई मोहसिन खान में बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि राजेश डिप्रेशन में रहता था और इसके लिए दवाइयों का सेवन भी करता था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
बताया जा रहा है कि राजेश सुबह 5:00 बजे अपने घर से टहलने के लिए निकला था. जिसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Nov 11, 2019, 3:29 PM IST