छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: बकरा चोर बताकर महिलाओं ने की पार्षद की पिटाई - टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया

रायपुर में महिलाओं ने बकरा चोरी का आरोप लगाकर भाजपा पार्षद की जमकर पिटाई कर दी. पार्षद को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने सात महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. सभी से पूछताछ जारी है. दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Tikrapara Police Station
टिकरापारा थाना

By

Published : May 12, 2023, 5:29 PM IST

Updated : May 12, 2023, 9:41 PM IST

रायपुर में भाजपा पार्षद पर बकरा चोरी का आरोप

रायपुर: रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह बकरा चोरी को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान देवार मोहल्ले के महिला-पुरुषों ने भाजपा पार्षद चंद्रपाल धनगर की पिटाई कर दी. टिकरापारा पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मारपीट, बलवा और लूट जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. टिकरापारा थाना अंतर्गत मठपुरैना के बंगलिया चौक पर पार्षद चंद्रपाल धनगर का बकरा खरीद-बिक्री केंद्र है. यहां शुक्रवार सुबह देवार मोहल्ले की कुछ महिला और पुरुषों ने आकर विवाद शुरू कर दिया. देवार मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पार्षद बकरा देखने इनके यहां गए थे. जिसके बाद इनका बकरा चोरी हो गया. शुक्रवार सुबह ये पार्षद की दुकान पहुंचे. यहां इन्होंने पहले तो पार्षद पर बकरा चोरी का आरोप लगाते हुए विवाद किया फिर उनके साथ जमकर मारपीट की.

पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार:मारपीट की घटना के बाद भाजपा पार्षद दल के लोगों ने टिकरापारा थाना में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने शबाना, चांदनी और मोना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस ने बाद में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

"पार्षद दल ने थाने पहुंचकर शिकायत की. मामला दर्ज करने के बाद शबाना, चांदनी और मोना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये महिलाएं पहले भी गांजा, शराब मामले में जेल जा चुकी हैं. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है."- अमित बेरिया, टिकरापारा थाना प्रभारी

Also Read: इन खबरों को भी पढ़ें...

पार्षद को मारने की कोशिश:पार्षद के भतीजे ने आरोप लगाया है कि देवार मोहल्ले के लोग बकरा चोरी का आरोप लगाकर पार्षद को मारने की कोशश कर रहे थे. पार्षद ने बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया. महिलाओं ने कमरे का दरवाजा तोड़कर पार्षद पर ताबड़तोड़ हमला किया. घायल पार्षद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये महिलाएं पहले भी जा चुकी हैं जेल:पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं पहले भी जेल जा चुकी हैं. देवार मोहल्ले के लोग गांजा, शराब जैसे अवैध काम करते हैं. शुक्रवार सुबह नशे की हालत में मोहल्ले के लोगों ने पार्षद के साथ मारपीट की.

Last Updated : May 12, 2023, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details