रायपुर: रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत शुक्रवार सुबह बकरा चोरी को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान देवार मोहल्ले के महिला-पुरुषों ने भाजपा पार्षद चंद्रपाल धनगर की पिटाई कर दी. टिकरापारा पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मारपीट, बलवा और लूट जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. टिकरापारा थाना अंतर्गत मठपुरैना के बंगलिया चौक पर पार्षद चंद्रपाल धनगर का बकरा खरीद-बिक्री केंद्र है. यहां शुक्रवार सुबह देवार मोहल्ले की कुछ महिला और पुरुषों ने आकर विवाद शुरू कर दिया. देवार मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पार्षद बकरा देखने इनके यहां गए थे. जिसके बाद इनका बकरा चोरी हो गया. शुक्रवार सुबह ये पार्षद की दुकान पहुंचे. यहां इन्होंने पहले तो पार्षद पर बकरा चोरी का आरोप लगाते हुए विवाद किया फिर उनके साथ जमकर मारपीट की.
पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार:मारपीट की घटना के बाद भाजपा पार्षद दल के लोगों ने टिकरापारा थाना में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने शबाना, चांदनी और मोना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस ने बाद में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.