रायपुर: बीजेपी पार्षद मनोज वर्मा (BJP Councilor Manoj Verma) पर एक बच्चे से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता एसपी को इस केस में ज्ञापन देने पहुंचे थे. जिसके बाद पार्षद मनोज वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. यह एफआईआर टिकरापारा थाने में दर्ज हुआ है. मनोज वर्मा पर बदसलूकी और धमकी देने का आरोप है.
बीजेपी पार्षद मनोज वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज - रायपुर पुलिस
नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट करने वाले बीजेपी पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. पार्षद मनोज वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
पार्षद पर डंडे से पीटने का आरोप
महापौर ढेबर ने बताया कि भाजपा पार्षद द्वारा बेरहमी से बच्चे को पीटा गया है. उसकी मां के साथ भी पार्षद ने अभद्र व्यवहार किया है. जिसकी वजह से परिजन डरे हुए हैं. इसका ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चे के शरीर पर चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र का रहने वाला नाबालिक बच्चा रावण भाटा मैदान में खेलने के लिए गया था. इस दौरान बच्चे का किसी बात को लेकर पार्षद से विवाद हो गया और पार्षद मनोज वर्मा ने गुस्से में आकर बच्चे की डंडे से पिटाई कर दी. जिसके चोट के निशान बच्चे के शरीर पर भी हैं. हालांकि यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा पार्षद ने बच्चे की गलती होने पर समझाइश देने की बात कही है.