रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी जुट गई है. सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से रणनीति तैयार कर रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही दिख रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे को टक्कर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इस बीच भाजपा कोर कमेटी ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रणनीति तैयार की है. शनिवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस को पटखनी देने की योजना तैयार की गई.बैठक में शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल सहित कई बड़े नेता शामिल रहे.
आगामी दो माह की योजना पर चर्चा: बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, " कोर कमेटी की बैठक में योजना बनाकर सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाने के साथ-साथ आगामी योजनाएं बनाई गई है. विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव पर फोकस करते हुए स्थानीय मुद्दों पर अपनी भूमिका को सशक्त करना है. आने वाले समय को लेकर कार्य योजना बनाई गई है. कोर कमेटी की बैठक में आगामी दो माह की योजनाओं पर चर्चा की गई है."