रायपुर: बिजली बिल के मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है. यह योजना पहले की भांति ही जारी है और बढ़ी हुई दर भी नाम मात्र की है. यह जानकारी आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी है.
बिजली के मामले में झूठा भ्रम फैला रही बीजेपी
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना यथावत है. इसमें किसी तरह का छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बदलाव नहीं किया गया है. बिजली बिल में जो 1.1% की मामूली वृद्धि दिखाई दे रही है. इसमें भी बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी भ्रम ओर झूठ फैलाने का खेल खेल रही है. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मेरे ख्याल से दलगत आधार पर कोई भेदभाव बिजली बिल भेजने में नहीं किया जाता है. स्वभाविक रूप से वे भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं सारे उपभोक्ता एक जैसे हैं. चाहे फिर वह किसी भी राजनीतिक दल के हो.
केंद्र सरकार के कारण प्रदेश में बढे बिजली के दाम