रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, यह आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में था. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने शपथ ग्रहण किया. उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू और महिला उपाध्यक्ष के रूप में मोहन कुमारी साहू सहित 22 प्रदेश पदाधिकारीयों ने भी शपथ ग्रहण किया. खास बात यह रही कि, इस मंच पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि एक साथ मौजूद (BJP Congress on one stage in Raipur) थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू समाज के भवन का भूमिपूजन किया.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बनने लगा है. प्रदेश में करीब 47 फीसद ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की आबादी है, जिसमें करीब 12 फीसद साहू समाज की आबादी भी शामिल है, जिनकी चुनाव में अच्छी दखल होगी. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के सभी राजनीतिक दल अब जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर साहू समाज को साधने में जुट गए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा "समाज में हर 3 साल में चुनाव होते हैं. समाज में हर दल के लोग होते हैं. राजनीति में हर पार्टी के लोग होते हैं. समाज में सामाजिक मर्यादा जरूरी होता है. राजनीति में राजनीतिक मर्यादा जरूरी होती है. सभी का सम्मान समाज में होता है. सब बराबर होते हैं.आज इस मंच पर भी कांग्रेस के साथ भाजपा के लोग भी बैठे हैं क्योंकि यह सभी लोग एक समाज से आते हैं. जनप्रतिनिधियों को काम करने का पैसा भी मिलता हैं लेकिन समाज के पदाधिकारियों को सिर्फ गाली ही मिलती है."
यह भी पढ़ें:ननकीराम कंवर का बघेल सरकार पर तंज, ''हम मोदी के फॉलोअर हैं, ना खाएंगे, ना खाने देंगे''