छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत के दौरे पर सियासी घमासान, BJP-कांग्रेस आमने सामने - प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर एक बार फिर से सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर का श्रेय लूटने वाले संघ प्रमुख कौशल्या माता के मंदिर के निर्माण को लेकर कभी किसी तरह से कोई बयान बाजी नहीं किए हैं. तो वहीं बीजेपी ने इसे ओझी मानसिकता वाला बयान कहा है.

bjp-congress-counter-attack-on-mohan-bhagwat-visit-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत के दौरे पर सियासी घमासान

By

Published : Aug 13, 2020, 5:30 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:45 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर एक बार फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अयोध्या के राम मंदिर का श्रेय लूटने वाले संघ प्रमुख कौशल्या माता के मंदिर के निर्माण को लेकर कभी किसी तरह से कोई बयान बाजी नहीं किए हैं. भगवान श्रीराम मंदिर को लेकर भले ही वे बयान बाजी करते रहे हों, लेकिन भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मंदिर वर्षों से उपेक्षित और तालाबंदी के हालात में था. उस दरमियान वह कभी किसी तरह का कोई बयान नहीं दिए, जबकि प्रदेश में 15 वर्षों से उनके समर्थित भाजपा की सरकार थी.

छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत के दौरे पर सियासी घमासान
शैलेश नितिन ने कहा कि संघ प्रमुख लगातार छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा करते रहे हैं. वे लगातार छत्तीसगढ़ आते रहे हैं, लेकिन कभी भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की माता कौशल्या के जन्मभूमि के मंदिर के जो दशा को लेकर कोई बयान नहीं दिए हैं. कौशल्या माता का मंदिर राजधानी रायपुर के पास चंद्रपुरी गांव में है. जहां पर सालों साल से माता के मंदिर उपेक्षित रहा है. अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद माता कौशल्या के मंदिर को निर्माण पर प्लान तैयार किया गया है. यही नहीं मंदिर के निर्माण के कार्य भी जल्दी शुरू किया जा रहा है.

इसी के साथ ही शैलेश नितिन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने हार के लिए कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया गया, जबकि हार की वजह बीजेपी के नेता थे. संघ प्रमुख को इस बात की जानकारी लेनी चाहिए. छत्तीसगढ़ में हार को लेकर नेता जिम्मेदार थे, उनकी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार जिम्मेदार था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को जवाब तलब करना चाहिए.

बीजेपी ने कांग्रेस के बयान को ओझी मानसिकता वाला बयान बताया
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी ने इसे ओझी मानसिकता वाला बयान कहा है. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस के इस बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में 50 से 60 साल तक जिन लोगों ने राज किया, उनको कभी न राम मंदिर याद आया और न ही कौशल्या मंदिर की याद आई. आज जब प्रभु श्री राम जी के मंदिर के भवन निर्माण का शिलान्यास कानूनी तरीके से निपटाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है, तब इनको राम की याद आ रही है.

उल जुलूल आरोप लगाकर ओझी राजनीति कर रही कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जलन की भावना के साथ ही इनको माता कौशल्या याद आ रही है. देशभर में कहीं भी राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने किसी तरह का कोई जश्न नहीं मनाया, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी जश्न मनाते भी दिखे. कौशल्या माता के मंदिर की बात करने वालों को यह जानना चाहिए कि इस मंदिर को जो भी स्वरूप मिला है. वह भी भाजपा सरकार के समय ही मिला है. इनको भगवान श्रीराम की याद केवल चुनाव के समय ही आती है. आरएसएस जैसी संस्था पर सवाल उठाने के पहले इनको यह जान लेना चाहिए कि आरएसएस ने तो राम मंदिर के लिए देश में सालों साल एक बड़ा आंदोलन किया है. मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे के साथ देशभर में लोगों को संघ ने जोड़ा है. उस समय से ही यह लोग संघ का विरोध करते रहे हैं. अब संघ प्रमुख के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले ही उल जुलूल आरोप लगाकर ओझी राजनीति भी कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details