छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज पदाधिकारियों की लेंगी बैठक

बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (BJP Chhattisgarh Incharge D Purandeswari) आज शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस दौरान छत्तीसगढ़ में सदस्यों की भूमिका और जवाबदेही को लेकर चर्चा होगी.

File Image
डी पुरंदेश्वरी

By

Published : Apr 16, 2021, 2:06 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शाम प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) के आपातकाल में बीजेपी की भूमिका और जवाबदेही को लेकर चर्चा होगी. समन्वय समिति के सदस्य, जिलाध्यक्ष और जिला संयोजक इस बैठक में शामिल होंगे.

कई अहम विषयों पर होगी चर्चा

बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कोरोना काल में दिए गए टास्क की भी समीक्षा होगी. बैठक शाम को होगी. डी पुरंदेश्वरी लगातार प्रदेश की राजनैतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं समय-समय पर वे प्रदेश के दौरे पर भी रहती हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वे इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगी.

बड़ी लापरवाही: कवर्धा में 22 साल के युवक को लगी कोरोना वैक्सीन

जनवरी में तीन दिवसीय दौरे पर आई थीं डी पुरंदेश्वरी

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन जनवरी महीने में भी तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. प्रदेश प्रभारी का ये दौरा भाजपा के मिशन 2023 का हिस्सा था. इसके तहत अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. दौरे के पहले दिन संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश मोर्चा की बैठक के बाद डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया था.

कोंडागांव: 7 रुपये का गुड़ाखू 10 रुपये में बेचा, 20 हजार का लगा जुर्माना


राज्य सरकार पर साधा था निशाना

जनवरी में दौरे के दौरानडी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया था. उन्होंने कहा था कि भूपेश सरकार (Bhupesh Government) किसानों के पक्ष में नहीं है. 28 लाख मीट्रिक टन धान का कोटा पिछले साल राज्य ने पूरा नहीं किया. केंद्र के 9 हजार करोड़ की राशि को भी सरकार ने ठीक से उपयोग नहीं किया. बारदाने की जवाबदेही भी राज्य सरकार की है, लेकिन सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है. प्रदेश सरकार के बारे में किसान भाई-बहन जानते हैं कि कौन किसके हित में है और कौन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details