BJP Candidates List Final In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल, एलान का है इंतजार, जानिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के नाम - बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति
BJP Candidates List Final In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सूत्रों से पता चला है कि करीब करीब बीजेपी उम्मीदवारों की अगली लिस्ट फाइनल कर दी गई है. ईटीवी भारत को बीजेपी सूत्रों से संभावित उम्मीदवारों की सूची हाथ लगी है. देखिए किन नेताओं को कहां से टिकट मिल सकता है. हालांकि जब तक उम्मीदवारों की अगली सूची का ऐलान नहीं हो जाता. तब तक इसे फाइनल नहीं कहा जा सकता Chhattisgarh Elections 2023
रायपुर: रविवार रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में मेगा बैठक हुई. करीब रविवार देर रात तक चले महामंथन में बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की अगली लिस्ट पर चर्चा की. इस सूची में करीब करीब 50 नेताओं के नाम हैं और उन्हें कहां से उम्मीदवार बनाया जा रहा है इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन इस सूची को कन्फर्म नहीं माना जा सकता है. जब तक की बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान न हो जाए. इस संभावित लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम है. सांसद गोमती साय को टिकट देने की बात कही जा रही है. तो वहीं बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. इस संभावित सूची में ईश्वर साहू का भी नाम है.
दिग्गजों का नाम भी संभावित सूची में शामिल(Possible Candidates Of BJP in Chhattisgarh): बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बात करें तो इस संभावित सूची में उनका नाम भी शामिल हैं. जिसमें राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह का नाम है. जबकि बिलासपुर से बीजेपी सांसद अरुण साव को लोरमी से टिकट देने की बात कही जा रही है. वहीं गायक अनुज शर्मा को धरंसीवा से संभावित उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही गई है. जबकि बसना से संपत अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में दिया गया है.
बीजेपी की तरफ से ये संभावित प्रत्याशियों की सूची छत्तीसगढ़ बीजेपी के सूत्रों से मिली है. लेकिन अब तक उम्मीदवारों के लेकर फाइनल ऐलान नहीं हुआ है. इसलिए इस सूची को अंतिम नहीं माना जा सकता है.