छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SIT गठन पर बीजेपी की चुटकी, बोले- पांच सालों तक केवल एसआईटी गठित करती रहेगी भूपेश सरकार - कांग्रेस कर रही एसआईटी का गठन

रायपुर: एसआईटी गठन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जनहित का काम करने के पहले भी एसआईटी गठित करेगी.

एसआईटी गठन को लेकर भाजपा का कांग्रेस सरकार पर हमला

By

Published : Feb 21, 2019, 8:33 AM IST

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से भूपेश सरकार एक के बाद एक एसआईटी का गठन कर रही है, उसका ये परिणाम है कि अब हर रोज सुबह अखबार में देखते हैं कि आज फिर भूपेश सरकार ने किसी मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

VIDEO: एसआईटी गठन को लेकर भाजपा का कांग्रेस सरकार पर हमला


प्रवक्ता ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कांग्रेस को ये सलाह भी दे दी कि एक दिन सभी मंत्री एक साथ बैठ जाएं, मीटिंग कर लें और एक महीने तक एसआईटी गठन के ही बारे में सोचें, उसके बाद जनहित का काम करें.


सभी एसआईटी के लिए भी होगा एक एसआईटी का गठन
संजय ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार एसआईटी का गठन कर रही है कांग्रेस सरकार करीब पौने 5 साल बाद सभी एसआईटी की जांच के लिए भी एक एसआईटी का गठन करेगी. उसके बाद ये आरोप लगाएगी कि एसआईटी की जांच पूरी नहीं होने के पीछे भाजपा द्वारा सहयोग न किया जाना था. कांग्रेस का एसआईटी कांग्रेस भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस तरह की कोशिश का लोकसभा चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details