रायपुर: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने आरोप लगाए कि मोदी सरकार को यदि मौका मिलेगा तो वो भिलाई स्टील प्लांट का भी निजीकरण कर देंगे.इसके अलावा जयराम रमेश ने बीजेपी पर मुद्दाविहीन होकर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया भर की बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी की आलोचना तो जरूर करेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं कह सकते.वहीं धान के एमएमपी को लेकर भी जयराम रमेश ने कहा कि इसका 80 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देती है.
धान की एमएसपी का पैसा केंद्र का : इसके अलावा जयराम रमेश ने धान के एमएसपी को लेकर भी बयान दिया है.जिसमें उन्होंने कहा है कि धान के एमएसपी में 80 फीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है.मतलब यदि किसानों को 2200 रुपए मिल रहे हैं तो उसमें सिर्फ 600 रुपए राज्य सरकार का है.
बीजेपी ने धान के मुद्दे पर किया पलटवार :वहीं बीजेपी ने धान के एमएसपी के मुद्दे पर जयराम रमेश के बयान के बाद कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने जयराम रमेश के बयान के बाद उन्हें थैंक्यू कहा है.अरुण साव ने कहा कि बीजेपी जो बार-बार कहती रही आखिर उस बात को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने स्वीकार कर ही लिया कि धान खरीदी का 80 फीसदी से ज्यादा पैसा केंद्र सरकार देती है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि केंद्र की एमएसपी अगर 2200 है तो हम केवल 600 रुपए दे रहे हैं. 5 साल से चल रहे कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.जयराम रमेश जी।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने झूठ पर पोती कालिख : आपको बता दें कि अरुण साव ने दोहराया कि कांग्रेस ने केवल किसानों को धोखे में रखा उनके साथ छल किया. किसानों को धान खरीदी का भुगतान केंद्र सरकार करती रही. लेकिन कांग्रेसी नेता अपनी फोटो लगाते रहे.आज कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री ने उन सारे फोटो पर कालिख पोत दी है. जो झूठ की बुनियाद पर धान खरीदी का दंभ भर रहे थे.