छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय : BJP ने जिलों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी - रायपुर नगर पालिका निगम

प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर BJP ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्त की है.

BJP ने जिलों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

By

Published : Nov 1, 2019, 6:01 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:29 AM IST

रायपुर: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनाव प्रभारियों की नियुक्त की है. प्रभारियों में कुछ पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायकों को शामिल किया गया है.

BJP ने जिलों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

इनमें रायपुर नगर निगम के लिए भूपेन्द्र सवन्नी , बिलासपुर के लिए प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग में संतोष बाफना, कोरबा में राजेश मूणत, अम्बिकापुर में नारायण चंदेल, चिरमिरी में भीमसेन अग्रवाल, धमतरी में बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव में किरणदेव, जगदलपुर में अजय चंद्राकर, रायगढ़ में शिवरतन शर्मा को कमान सौंपी गई है.

यहां देखें लिस्ट-

  • रायपुर जिला - गोबरा-नवापारा देवजी भाई पटेल, तिल्दा-नेवरा लोकेश कावडिय़ा, आरंग- मोतीलाल साहू को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • महासमुंद जिला - श्रीचंद सुंदरानी, बागबाहरा सच्चिदानंद उपासने, सरायपाली श्याम बैस को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • बलौदाबाजार जिला- भाटापारा चंदूलाल साहू, बलौदाबाजार अशोक बजाज.
  • गरियाबंद जिला - गरियाबंद चंद्रशेखर साहू को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • दुर्ग जिला - अहिवारा सुरेन्द्र पाटनी, कुम्हारी विजय शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • बालोद जिला - बालोद अभिषेक सिंह, दल्लीराजहरा खूबचंद पारख को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • बेमेतरा जिला - बेमेतरा से कोमल जंघेल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • राजनांदगांव जिला - डोंगरगढ़ से लाभचंद बाफना को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • कवर्धा जिला - कवर्धा से राजिन्दरपाल सिंह भाटिया को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • बिलासपुर जिला - तखतपुर से राजकुमार शर्मा, रतनपुर सौरभ सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • मुंगेली जिला- मुंगेली से ज्योतिनंद दुबे को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • जांजगीर-चांपा जिला - नैला से राजेश शर्मा, चांपा से लखनलाल साहू, सक्ति से गोपाल शर्मा, अकलतरा से गिरिश शुक्ला को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • कोरबा जिला - दीपका डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और कटघोरा से गिरधर गुप्ता को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • रायगढ़ जिला - खरसिया से लीलाधर सुल्तानिया को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • बलरामपुर जिला - बलरामपुर से कृष्णकुमार राय को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • सुरजपुर जिला - सूरजपुर से अनुरागसिंह देव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • जशपुर जिला - जशपुर से मेजर अनिल सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • कोरिया जिला - मनेन्द्रगढ़ से कमलभान सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • कोंडागांव जिला - कोंडागांव से केदार कश्यप को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • नारायणपुर जिला - नारायणपुर से भरत मटियारा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • कांकेर जिला - कांकेर से श्रीनिवास राव मद्दी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • दंतेवाड़ा जिला - किरन्दुल से लच्छुराम कश्यप, बड़े बचेली से दिनेश कश्यप, दंतेवाड़ा से लता उसेंडी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • बीजापुर जिला- बीजापुर से डॉ. सुभाऊ कश्यप को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
  • सुकमा जिला- सुकमा से महेश गागड़ा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
Last Updated : Nov 1, 2019, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details