छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर निगम, निकाय के लिए बीजेपी ने बनाए पर्यवेक्षक - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा ने नगर पालिका, और नगर निगम में महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष एवं नगर पालिका में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के भाजपा उम्मीदवार चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

bjp appoint paryavekshak
बीजेपी ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

By

Published : Dec 30, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 10:20 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने नगर निगम में महापौर, सभापति और नेता प्रतिपक्ष के भाजपा उम्मीदवार चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. नगर पालिक निगम के महापौर, सभापति और नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए राजधानी में बृजमोहन अग्रवाल और बिलासपुर में प्रेमप्रकाश पांडेय को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

निकाय के लिए बीजेपी ने बनाए पर्यवेक्षक

नियुक्त पर्यवेक्षकों के नाम

  • दुर्ग-संतोष बाफना
  • कोरबा -भूपेन्द्र सवन्नी
  • अंबिकापुर-नारायण चंदेल
  • चिरमिरी-भीमसेन अग्रवाल
  • धमतरी-अजय चंद्राकर
  • राजनांदगांव - किरणदेव
  • जगदलपुर-केदार कश्यप
  • रायगढ़-शिवरतन शर्मा
  • रायपुर संभाग के तिल्दा-नेवरा में लोकेश कावड़िया
  • महासमुंद-श्रीचंद सुन्दरानी
  • बागबाहरा-अंजय शुक्ला
  • सराईपाली-श्याम बैस
  • बलौदाबाजार-भाटापारा में चंदूलाल साहू
  • बलौदाबाजार-अशोक बजाज
  • गरियाबंद-चन्द्रशेखर साहू
  • दुर्ग संभाग- दुर्ग जिले के अहिवारा में सुरेन्द्र पाटनी
  • बालोद जिला के बालोद में अभिषेक सिंह
  • दल्लीराजहरा-खूबचंद पारख
  • बेमेतरा जिले के बेमेतरा में कोमल जंघेल
  • राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में लाभचंद बाफना
  • बिलासपुर संभाग के बिलासपुर जिले के तखतपुर में लखनलाल साहू
  • रतनपुर-सौरभ सिंह
  • मुंगेली जिले के मुंगेली में ज्योतिनंद दुबे
  • जांजगीर चांपा जिले के जांजगीर में राजेश शर्मा
  • चांपा -मनोज शर्मा
  • सक्ती-गोपाल शर्मा
  • अकलतरा-गिरिश शुक्ला
  • कोरबा- दीपका में डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी
  • कटघोरा-जोगेश लाम्बा
  • सरगुजा संभाग- जशपुर जिले में मेजर अनिल सिंह
  • कोरिया जिले -मनेन्द्रगढ़ में कमलभान सिंह
  • बस्तर संभाग-कोण्डागांव जिले में संजय श्रीवास्तव
  • कांकेर-श्रीनिवासराव मद्दी
  • दंतेवाड़ा- लता उसेण्डी
  • सुकमा- दिनेश कश्यप
Last Updated : Dec 30, 2019, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details