छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

protest for mor aawas mor adhikar : बीजेपी का 15 मार्च को विधानसभा घेराव का ऐलान - राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ में मोर आवास मूल अधिकार को लेकर अब भाजपा बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. भाजपाई अब तक विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर रहे थे. लेकिन अब 15 मार्च से को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक के समाप्ति के बाद कहा कि भाजपा सभी संभागीय मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालेगी.

protest for mor aawas mor adhikar
बीजेपी का 15 मार्च को विधानसभा घेराव का ऐलान

By

Published : Feb 25, 2023, 7:58 PM IST

रायपुर : भाजपा मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है.जिसमें 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी का आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. यह बैठक बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत हुआ. बैठक में मोर आवास मोर अधिकार की भी बात उठी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि भाजपा अब तक विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री का निधन निवास का घेराव कर रही थी, लेकिन अब 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी.

सोनिया गांधी के रिटायरमेंट पर बयान : इसके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. इस बीच मीडिया ने जब सोनिया गांधी के रिटायरमेंट को लेकर जब सवाल किया तो भाजपा अध्यक्ष साव ने कहा कि '' कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है और कुल मिलाकर वह परिवार ही रिमोट कंट्रोल से कांग्रेस को चलाने वाली है.'' दरअसल सोनिया गांधी ने रायपुर में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने रिटायरमेंट की तरफ इशारा किया था.


खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया :भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "' कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण खड़गे ने जो बातें कही है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वर्षों तक देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही. गरीबी हटाओ का नारा देकर लंबे समय तक देश और प्रदेश में राज किया. कांग्रेस पार्टी की सोच कभी विकास की रही नहीं और ना ही गरीब कल्याण की सोच रही. गरीबों के लिए यदि शौचालय बने हैं तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद हुआ है. चाहे रसोई गैस का कनेक्शन गरीबों को मिला है, हर गरीब के लिए बैंक के दरवाजे खुले हैं. किसानों को सामान देने का काम किसानों के तरक्की और उसके लिए योजनाएं बनाने का काम, लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा मिले. ऐसे गरीब कल्याण के योजनाएं जो बनी है. केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में हुआ है. गांव गरीब किसान की तरक्की का काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ. कांग्रेस की सरकार में कभी गरीबों की चिंता नहीं कि ना किसान की.''


ये भी पढ़ें- प्रियंका की राह में जिसने बिछाए फूल उसे मिले कांटे

राहुल पर अरुण साव ने बोला हमला :इस बीच भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि ''यह अधिवेशन हम प्रदेश की जनता की नजरों से देख रहे हैं. 2018 चुनाव में जन घोषणा पत्र के माध्यम से वादे किए थे. राहुल गांधी ने 15 क्विंटल धान खरीदी की सीमा समाप्त कर देने की बात कही थी. फूड प्रोसेसिंग यूनिट हर ब्लॉक में लगने का दावा किया गया था. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी. लेकिन अब तक इसका कुछ नहीं हो पाया है. विधवा महिलाएं पेंशन लेने के लिए वेट कर रही हैं. पेंशन भी नसीब नहीं हो रहा है. शराबबंदी की बात कही गई थी. उसका भी अब तक कुछ पता नहीं. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के इस राष्ट्रीय नेतृत्व से पूछ रही है. इन सवालों का प्रदेश की जनता जवाब चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details