छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराबबंदी की कमेटी को लेकर कांग्रेस का विपक्ष पर निशाना - बीजेपी नहीं देना चाहते विधायकों का नाम

कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि भाजपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को तीन बार पत्र भेजा गया है कि, वे शराबबंदी के लिए गठित कमेटी के सदस्य के लिए अपने पार्टी से विधायकों का नाम दें. लेकिन उनसे अब तक विधायकों के नाम नहीं दिए गए हैं.

bjp-and-janta-congress-do-not-want-to-give-names-of-mlas-for-the-liquor-ban-committee
सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस विधायक

By

Published : Feb 21, 2020, 7:51 PM IST

रायपुर: कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में अपने विधायक का नाम नहीं देना चाहते हैं तो लिखित में दें.

शराबबंदी की कमेटी पर सियासत

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 'भाजपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को तीन बार पत्र भेजा गया है कि वे शराबबंदी के लिए गठित कमेटी के सदस्य के लिए अपने पार्टी से विधायकों का नाम दें. लेकिन उनसे अब तक विधायकों के नाम नहीं दिए गए हैं'. जब सत्यनारायण से पूछा गया कि, भाजपा ने विधायक का नाम देने से साफ इनकार कर दिया है तो ,उन्होंने कहा कि 'भाजपा और जनता कांग्रेस लिखित में क्यों नहीं देते कि शराबबंदी के लिए गठित कमेटी के लिए सदस्यों के नाम नहीं देंगे'. यदि वे इस तरह का आवेदन देते हैं तो उसके बाद सरकार आपने हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि, सरकार ने शराबबंदी के लिए एक कमेटी गठित की है. जिसके अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा है. इस कमेटी में विपक्ष के विधायकों के नाम भी मांगे गए हैं और इसके लिए सरकार ने उन्हें पत्र भी भेजा है. लेकिन अब तक विपक्ष ने इस कमेटी के लिए विधायकों के नाम नहीं भेजे हैं. जिस वजह से शराबबंदी को लेकर अब तक सरकार की ओर से कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया है और यही वजह है कि शराबबंदी को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details