छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बड़े ऑपरेशन के लिए भारतीय वायु सेना को बधाई दी है. दोनों ही पार्टियों ने सेना को बधाई देते हुए कहा कि, पुलवामा हमले के बाद देश का हर एक नागरिक गुस्से में था और पुलवामा हमले का बदला चाहता था. जिसे आज हमारे जवानों ने पूरा किया.
कांग्रेस और बीजेपी ने भारतीय वायु सेना को किया सैल्यूट, कहा- देश को था इसी का इंतजार
रायपुर: भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद सरकार और विपक्ष दोनों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. हालांकि, इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सत्ताधारी दल के क्रेडिट लेने की होड़ और विपक्ष स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश में एक नई बहस को जन्म दे दिया था, लेकिन इस बार एयर स्ट्राइक के बाद पक्ष और विपक्ष दोनों बेहद संयमित नजर आ रही है.
श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
दरअसल, पुलवामा अटैक के बाद लगातार यह बातें हो रही थी कि, आतंक के खिलाफ करारा जवाब और कार्रवाई आखिर कब होगा?. जिसका जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना ने आतंकियों की ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है. वायु सेना की इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सैल्यूट किया है.