रायपुर :छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. बिलासपुर, कांकेर, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, रायगढ़, महासमुंद और रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज और कोरबा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने जीत हासिल की है.
बीजेपी को मिलीं ये सीटें
- जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गुहाराम अजगले ने कांग्रेस के रवि भारद्वाज को हराया.
- सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कांग्रेस के खेलसाय सिंह को हराया.
- दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को हराया.
- रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय ने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को हराया.
- रायपुर में बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराया.
- महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा के चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के धनेंद्र साहू को हराया.
- राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कांग्रेस के भोलाराम साहू को हराया
- कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के मोहन मंडावी ने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को हराया.
- बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव ने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को हराया.