छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: BJP प्रवक्ता ने निगम मंडलों की नियुक्ति में लेन-देन के लगाए आरोप - बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

BJP के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कांग्रेस में निगम मंडलों की नियुक्ति पर रुपयों के लेन-देन के आरोप लगाए हैं. उन्होंने 5 नामों के 2 अक्षरों का भी खुलासा किया है. उनका दावा है कि इन नामों को सूची में जुड़वाने के लिए लेन-देन हुआ है.

BJP state spokesperson Sachchidanand Upasane
BJP के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने

By

Published : Jul 10, 2020, 7:46 PM IST

रायपुर:BJP के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उपासने ने दावा किया है कि, निगम मंडल की नियुक्ति की जिस सूची को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम दिल्ली से लौटे हैं, उसमें नाम जुड़वाने के लिए प्रदेश में बड़ी मात्रा में लेनदेन हुआ है. उपासने ने कहा की कांग्रेस के जुड़े समर्पित कार्यकर्ताओं को सूची में उनके नाम दिखाई देंगे, जिन्होंने बड़ी मात्रा में धन खर्च किया है. तन-मन से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी किसानों की तरह अगली किश्त का इंतजार करना होगा.

BJP के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने लगाए आरोप

उन्होंने कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि 15 सालों तक तन-मन से पार्टी का काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई , क्योंकि सूची को दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिल गई है. लेकिन लिस्ट से ऐसे कार्यकर्ताओं के नाम गायब है. उन्होंने दावा किया है कि इस के सूची जारी होते ही समर्पित कार्यकर्ताओं को दिख जाएगा की हेलिकॉप्टर नेताओं का ही बोलबाला है. जमीनी कार्यकर्ता जमीन पर ही दिखाई देंगे.

पढ़ें:दिल्ली से वापस लौटे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कहा- 'जल्द जारी होगी निगम मंडलों के नामों की सूची'

नाम भी कर दिए जारी
BJP प्रवक्ता ने दावे के साथ कहा कि यदि उनके आरोपों में सत्यता होगी तो निश्चित ही पहली लिस्ट जारी होने पर ये 5 नाम उसमें होंगे. उपासने ने सभी के नामों के दो अक्षरों का खुलासा किया है. SNT, RT, RGA,युवा नेता SA और VS ही होगा. उपासने ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से पूछा है कि, उनकी इस सूची में आलाकमान से आपने इन्हीं नामों पर प्रदेश प्रभारी के साथ जाकर मुहर लगाई है या नहीं?

पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

बता दें कि, निगम मंडल और संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर पक्ष-विपक्ष पहले ही आमने-सामने हैं. लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पूर्व CM रमन सिंह ने तो संसदीय सचिव की नियुक्ति को तो लाभ वाला पद बताया था. साथ ही कहा था कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस इसी संसदीय सचिवों की नियुक्ति के विरोध में हाईकोर्ट तक पहुंच गई थी. लेकिन आज खुद ही ये काम कर रही है. शुक्रवार सुबह ही PCC चीफ मोहन मरकाम दिल्ली से लौटे हैं, उन्होंने बताया था कि वे संसदीय सचिव और निगम मंडल के नामों पर चर्चा करने दिल्ली गए हुए थे. देखना होगा की प्रवक्ता सच्चिदानन्द उपासने के दावे में कितनी सच्चाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details