रायपुर: राजधानी में बीजेपी ने बिना निविदा तेलीबांधा में ठेका कार्य का विरोध किया है. बीजेपी ने बघेल सरकार औऱ रायपुर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी का आरोप है कि यह वॉल ऑफ करप्शन है. प्रदर्शन के दौरान रायपुर नगर निगम महापौर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में दूसरे पदाधिकारी और समर्थक भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.construction work without tender In raipur
बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बिना टेंडर निर्माण कार्य कराने का आरोप - तेलीबांधा से वीआईपी रोड
construction work in telibandha रायपुर में बीजेपी ने बिना टेंडर तेलीबांधा तालाब का निर्माण कार्य किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर बिना निविदा के तेलीबांधा में ठेका कार्य कराए जाने को लेकर नामकरण किया है. बीजेपी का आरोप है कि यह वॉल ऑफ करप्शन है. BJP accuses Baghel government on construction
![बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बिना टेंडर निर्माण कार्य कराने का आरोप construction work without tender](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16871474-thumbnail-3x2-imgchhenk.jpg)
ये भी पढ़ें: दिवगंत पंचायत शिक्षक संघ की विधवाओं का रायपुर में विरोध प्रदर्शन
भाजपा का कहना है कि "स्मार्ट सिटी के फंड का दुरुपयोग किया गया है. तेलीबांधा से वीआईपी चौक तक कराए गए निर्माण कार्य को बिना टेंडर के ही करवा लिया गया है. लगभग 80 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है. अब सिर्फ 20 फीसदी काम ही बचा है. अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के आरोप-प्रत्यारोप के बाद इस घोटाले से पर्दा उठ रहा है". भाजपा ने डिवाइडर के बीच कराए गए निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम की निष्पक्ष जांच की मांग की है.