रायपुर: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए. जबकि एक ड्राइवर की भी जान इस हमले में गई है. दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों की टीम बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई के लिए गई थी. इस ऑपरेशन में 10 डीआरजी जवानों की बैकअप पार्टी जा रही थी. जिस बस में ये जवान सवार थे. उस बस को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया. जिसमें सभी 10 जवान शहीद हो गए. जबकि एक ड्राइवर की मौत हो गई. इस हमले पर बीजेपी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने कहा है कि नक्सलवाद के प्रति सरकार की गंभीर नीति नहीं होने की वजह से यह हमला हुआ है.
बृजमोहन अग्रवाल ने बोला हमला:भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जो IED हमला किया है, वो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हमें संकल्प लेना चाहिए कि, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. नक्सलियों के खिलाफ सरकार गंभीरता से काम नहीं कर रही है. वे केवल अखबारों में कह रहे हैं कि नक्सलियों का सफाया हो गया है."
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा नक्सली हमले से देश में शोक की लहर, पीएम मोदी और सीएम बघेल ने जताया दुख