रायपुर: छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन बुधवार को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर गवर्नर विश्व भूषण हरिचंदन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद एयरपोर्ट के नए हैंगर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का सीएम भूपेश बघेल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. 23 फरवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण कुमार गोस्वामी शपथ दिलाएंगे. यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन में होगा.
नए राज्यपाल ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा: रायपुर पहुंचने के बाद राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन सपरिवार राजभवन पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुप्रभा हरिचंदन भी मौजूद थीं. यहां राज्यपाल के पूरे परिवार का फूल माला और चंदन से स्वागत किया. इसके बाद विश्व भूषण हरिचंदन भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर पूजा पाठ किया. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा. उसके बाद राजभवन में प्रवेश किया.
विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी नेता: सीएम भूपेश बघेल ने मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं. उनके राजनीतिक जीवन पर नजर डाले तों वह पांच बार विधायक रहे और अनेकों विभाग में मंत्री का पद संभाला फिर राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी है. छत्तीसगढ़ को उनके एक्सपीरियंस का फायदा मिलेगा"