छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Biswa bhusan Harichandan : छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, अनुसुइया उइके मणिपुर गवर्नर - विश्व भूषण हरिचंदन

biswa bhusan harichandan chhattisgarh new governer विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. गवर्नर अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 राज्यपाल और उपराज्यपालों की नए सिरे से नियुक्ति की है. CG New Governer

chhattisgarh new governer
बिश्वभूषण हरिचंदन बने छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल

By

Published : Feb 12, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 11:26 AM IST

रायपुर: राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की तैनाती की है. विश्व भूषण हरिचंदन छत्‍तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे. वे अनुसुइया उइके का स्थान लेंगे. बिश्वभूषण हरिचंदन वर्तमान में आंध प्रदेश के राज्‍यपाल हैं. 84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं. रमेश बैस जो अब तक झारखंड के राज्यपाल थे उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र में भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया हैं.

1971 में जनसंघ के साथ शुरू किया था राजनीतिक सफर:विश्वभूषण ने 1971 में जनसंघ के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे. इसके साथ ही हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी बने रहे. साल 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की आध्र प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में केबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम किया है.

Governor and Lt Governor changes: 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और एलजी बदले

अनुसुइया उइके अब होंगी मणिपुर की राज्यपाल:13 राज्यपाल और उपराज्यपालों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्णन माथुर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ की वर्तमान राज्यपाल अनुसुईया उईके को मणिपुर भेजा गया है. उनका स्थान आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन लेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.

राष्ट्रपति की ओर से नियुक्त राज्यपाल और उपराज्यपालों की पूरी लिस्ट:

  1. लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, राज्यपाल- अरुणाचल प्रदेश
  2. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्यपाल- सिक्किम
  3. सीपी राधाकृष्णनन, राज्यपाल- झारखंड
  4. शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल- हिमाचल प्रदेश
  5. गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल- असम
  6. रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर- राज्यपाल, आंध्र प्रदेश
  7. बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल- छत्तीसगढ़
  8. अनुसुईया उइके, राज्यपाल- मणिपुर
  9. एल. गणेशन, राज्यपाल- नगालैंड
  10. फागू चौहान, राज्यपाल- मेघालय
  11. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल- बिहार
  12. रमेश बैस, राज्यपाल- महाराष्ट्र
  13. ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, उपराज्यपाल- लद्दाख
Last Updated : Feb 12, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details