रायपुर:छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh urban body election 2021) का चुनाव प्रचार थम गया है. बिरगांव (Birgaon Urban Bodies Election 2021) में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए आज आडवाणी आरलीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और गोबरा नवापारा (Gobra nawapara urban body election 2021) के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा में मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री बांटी ( Election material distributed to polling booth) गई है.
इस विषय में रिटर्निंग ऑफिसर बीबी पंचभाई ने बताया कि बिरगांव नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इस निर्वाचन में बिरगांव नगर निगम क्षेत्र से 186 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. इसमें से इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के 40-40 उम्मीदवार और अन्य दलों के 20 उम्मीदवार हैं. 46 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
बिरगांव में 80441 मतदाता
बिरगांव में कुल 95 मतदान केंद्र है. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 80441 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36799 और महिला मतदाताओं की संख्या 43,627 है. अन्य की संख्या 15 है.
यह भी पढ़ेंःChhattisgarh Municipality Election 2021: बीरगांव निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, कांग्रेस की जनसभा को टक्कर देती बीजेपी की रैली
गोबरा नवापारा में 1091 मतदाता
गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 में उप-निर्वाचन हो रहा है. वार्ड में 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें एक इंडियन नेशनल कांग्रेस, एक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और 2 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. यहां 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1091 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 546 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 545 है.
23 को होगी मतगणना
बता दें कि बिरगांव के आडवाणी आरलीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा में 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य
जिले में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने मतदान केन्द्रों और मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल पालन के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके तहत मतदान दलों, मतगणना दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मास्क उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके अलावा मतदान केन्द्रों में अधिक संख्या में मास्क और सैनिटाइजर रखने के भी निर्देश दिये गए हैं.