छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh municipal elections 2021: बुनियादों सुविधाओं की ताक में बीरगांव के रहवासी

बीरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Corporation) में कुल डेढ़ लाख की आबादी (population) है. इस सीट (Birgaon seat) पर फिलहाल कांग्रेस (Congress) का कब्जा है. मौजूदा समय में यहां के रहवासी बुनियादी सुविधाओं (basic facilities) से अछूते हैं. इस नगरीय निकाय चुनाव(chhattisgarh municipal elections 2021) में यहां कई मुद्दों पर घमासान देखने को मिल रहा है

Birgaon election equation
बिरगांव नगर निगम

By

Published : Nov 25, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से सटे बीरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Corporation) मौजूदा समय में बुनियादी जरूरतों (Basic facilities) को तरस रहा है. दरअसल, 2003 में अजीत जोगी (Ajit jogi) ने बीरगांव नगर पालिका (Birgaon Municipality) की स्थापना की थी. बीरगांव नगर निगम में कुल डेढ़ लाख की आबादी है. जिसमें पुरुषों की संख्या लगभग 55 फीसद और महिलाओं की संख्या 45 फीसद के आसपास है. बीरगांव नगर निगम रायपुर ग्रामीण विधानसभा इलाके में आता है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा (Senior Congress leader Satyanarayan Sharma) ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. बीरगांव नगर निगम रायपुर लोकसभा (Raipur Lok Sabha) क्षेत्र में आता है, जिस पर भाजपा का कब्जा है. सुनील सोनी (Sunil Soni) ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा जोगी कांग्रेस भी बीरगांव निगम चुनाव में अच्छी दावेदारी पेश कर सकते है.

नहीं मिल रही बुनियादी सुविधा

बीरगांव नगर निगम को बने हुए काफी साल हो चुके हैं. बावजूद इसके बीरगांव बुनियादी जरूरतों से अभी भी बदहाल है. बीरगांव में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां अब तक साफ पानी नहीं पहुंच पाया है. ऐसे कई वार्ड हैं, जहां पक्की सड़कें तक नहीं है. जहां पक्की सड़कें हैं, वहां भी सड़कों में गड्ढा अधिक है. इस बार भी बीरगांव नगर निगम का चुनाव बीरगांव के बुनियादी जरूरतों के मुद्दों पर लड़ा जा सकता है.

बालोद के घनश्याम सिंह गुप्त पीजी कॉलेज में बर्तनों के साथ छात्रों का प्रदर्शन

20 दिसम्बर को होने हैं चुनाव

बीरगांव नगर निगम में 20 दिसंबर को चुनाव होने हैं (chhattisgarh municipal elections 2021) जिसके लिए आरक्षण की सूची जनवरी में ही तैयार कर ली गई थी. बिरगांव के 40 वार्ड के लिए आरक्षण के मुताबिक महिलाओं के लिए कुल 40 वार्डों में एक तिहाई यानी 13 वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें से 2 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और अनारक्षित 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.

आरक्षण की सूची

  • वार्ड नंबर 1 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति
  • वार्ड नंबर 3 ओबीसी
  • वार्ड नंबर 4 ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 5 सामान्य
  • वार्ड नंबर 6 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 7 अनारक्षित
  • वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति महिला
  • वार्ड नंबर 9 सामान्य
  • वार्ड नंबर 10 अनुसूचित जनजाति महिला
  • वार्ड नंबर 11 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 12 सामान्य
  • वार्ड नंबर 13 ओबीसी
  • वार्ड नंबर 14 सामान्य
  • वार्ड नंबर 15 अनुसूचित जाति
  • वार्ड नंबर 16 सामान्य
  • वार्ड नंबर 17 सामान्य
  • वार्ड नंबर 18 सामान्य
  • वार्ड नंबर 19 सामान्य
  • वार्ड नंबर 20 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 21 ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 22 अनुसूचित जाति
  • वार्ड नंबर 23 सामान्य
  • वार्ड नंबर 24 सामान्य
  • वार्ड नंबर 25 ओबीसी
  • वार्ड नंबर 26 अनुसूचित जाति महिला
  • वार्ड नंबर 27 अनुसूचित जाति
  • वार्ड नंबर 28 सामान्य
  • वार्ड नंबर 29 ओबीसी
  • वार्ड नंबर 30 ओबीसी
  • वार्ड नंबर 31 सामान्य
  • वार्ड नंबर 32 सामान्य
  • वार्ड नंबर 33 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 34 ओबीसी
  • वार्ड नंबर 35 सामान्य
  • वार्ड नंबर 36 सामान्य
  • वार्ड नंबर 37 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 38 सामान्य महिला
  • वार्ड नंबर 39 ओबीसी महिला
  • वार्ड नंबर 40 ओबीसी
Last Updated : Nov 25, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details