रायपुर:राजधानी रायपुर में कांग्रेसी नेता के भतीजे की हत्या कर दी गई है. 33 दिन बाद लापता युवक की लाश मिली है. मृतक बिरगांव नगर निगम के पार्षद इकराम अहमद का भतीजा था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता व पार्षद के भतीजे वाहजुद्दीन उर्फ बाबू (21) इलाके के माफिया की बेटी से प्रेम करता था. दोनों के बीच गहरे सम्बंध थे. इसी बात से युवती का माफिया पिता नाराज था. उसके बाद उसने योजना बनाकर युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को दफना दिया. रायपुर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.Birgaon Congress councilor nephew murder
माफिया की बेटी से इश्क करता था मृतक:पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया "दुर्गा नगर बीरगांव निवासी करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने विश्वनाथ और करीम खान को हिरासत में लिया. उनसे भी पूछताछ की गई. पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया है कि करीम खान की लड़की के साथ मृतक बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के संबंध थे. करीम खान ने कई बार बाबू को अपनी लड़की से दूर रहने की हिदायत दी थी, लेकिन वो उसकी लड़की से मिलता जुलता था. इसी नाराजगी में करीम खान ने फिरोज खान और विश्वनाथ की मदद से बाबू की हत्या कर दी. फिरोज खान और विश्वनाथ की निशानदेही पर शुक्रवार को रामेश्वर नगर खमतराई रेल्वे ट्रैक के किनारे 25 सितंबर से लापता बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के शव को अतिरिक्त तहसीलदार हरीश ध्रुव के सामने खोद कर निकाला गया."raipur crime news.
33 दिन से था लापता:उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव स्थित गाजी नगर से कांग्रेसी नेता का भतीजा 25 सितंबर से लापता था. इसकी शिकायत परिजनों ने 2 अक्टूबर को उरला थाने में दर्ज कराई थी. जब से वाहेजुद्दीन उर्फ बाबू लापता हुए था तब से उसका मोबाइल फ़ोन भी बंद आ रहा था. शिकायत के बाद उरला पुलिस ने कुछ संदेहियों को बुलाकर पूछताछ भी किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने इसकी शिकायत एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से की. फिर मामले की जांच के लिए एसीसीयू को सौंपा गया. एसीसीयू को जांच की जिम्मेदारी मिलते ही 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिए.