रायपुर:राजधानी के नंदनवन जंगल सफारी में वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. 2 अक्टूबर से शुरू हुआ वन्यप्राणी सप्ताह 8 अक्टूबर तक चलेगा. जंगल सफारी के असिस्टेंट डायरेक्टर विनोद सिंह ठाकुर ने बताया कि हर साल वन्यप्राणी सप्ताह भव्य रूप से मनाया जाता था, जिसमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल होते थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये सप्ताह मनाया जा रहा है.
वन्यप्राणी सप्ताह के तहत जंगल सफारी में आयोजित हुआ बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम उन्होंने बताया कि वन्यप्राणी सप्ताह के तहत तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रविवार को बर्ड वॉच का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें शहर के पक्षी प्रेमियों ने हिस्सा लिया और उनकी तस्वीरें ली. आने वाले दिनों में लाइव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग वन्य प्राणियों की तस्वीरें ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं और सबसे अच्छी तस्वीर को पुरस्कार भी दिया जाएगा.
बर्ड की तस्वीरें लेते लोग जंगल सफारी के असिस्टेंट डायरेक्टर ने दी जानकारी
जंगल सफारी में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन जंगल सफारी के असिस्टेंट डायरेक्टर विनोद सिंह ठाकुर ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के तहत जंगल सफारी में आने वाले पर्यटकों को वन्य प्राणियों का महत्व भी समझाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्यटकों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए जा रहे है.
पढ़ें:EXCLUSIVE: एशिया के सबसे बड़े मैन मेड जंगल सफारी में कैसे हो रही है जानवरों की सुरक्षा
बता दें कि जंगल सफारी छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में बसाया गया है. जो रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर और स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है. जंगल सफारी एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित सफारी है. यहां तरह-तरह के जीव जन्तुओं को रखा गया है. इस सफारी में बोटिंग की भी सुविधा है. जंगल सफारी करीब 800 एकड़ में फैली हुई है.