छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म 'मंदराजी' 28 जून को हो रही Release, जानें इसमें क्या है खास - दाऊ मंदराजी

28 जून को बायोपिक फिल्म मंदराजी रिलीज हो रही है और यह प्रदेश के हर सिनेमाघरों में लगेगी.

बायोपिक फिल्म मंदराजी के डायरेक्टर और अभिनेता

By

Published : Jun 23, 2019, 6:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म मंदराजी 28 जून को प्रदेश के हर सिनेमाघर में दिखेगी. छत्तीसगढ़ी लोकनाट्य नाचा के पर्याय दुलार सिंह साव मंदराजी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत उत्साहित है.

28 जून को प्रदेश के हर सिनेमाघर में दिखेगी मंदराजी

साखा ब्रदर्स फिल्म्स प्रोडक्शन और मां नर्मदा फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता किशोर साखा नंदकिशोर साहू हैं. दाऊ मंदराजी का किरदार छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार करण खान ने निभाया है और इस फिल्म को विवेक शाखा ने निर्देशित किया है. ज्योति पटेल, हेमलाल कौशल नरेश यादव, अमर सिंह लहरें, लता ऋषि चंद्राकर और उर्वशी साहू ने अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है.

व्यवसायिक स्तर पर नहीं लेना चाहता कोई रिस्क
व्यावसायिकता के इस दौर में जहां कभी निर्माता-निर्देशक और नायक ऐसी फिल्मों के निर्माण में लगे हुए हैं, जिसमें सिर्फ मुंबई का फार्मूला हो, हीरो-हीरोइन का रोमांस हो, मारपीट और गाने जैसी कहानी हो. ऐसे दौर में आज कोई भी व्यवसायिक स्तर पर रिस्क लेना नहीं चाहता, लेकिन साखा ब्रदर्स और मां नर्मदा फिल्म्स के साथी और छॉलीवुड स्टार करण खान ने मंदराजी के जीवन पर आधारित फिल्में बनाने का रिस्क लिया है.

28 जून को प्रदेश के सिनेमाघरों में लगेगी 'मंदराजी'
सफलता या असफलता की चिंता किए बिना यह रिस्क लिया गया है और यह फिल्म 28 जून को प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदेशवासियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक और कलाकार भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details