छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब गैरहाजिर नहीं रहेंगे डॉक्टर्स साहब, बायोमैट्रिक से होगा अटेंडेंस

शिकायतों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमैट्रिक सिस्टम की शुरुआत की है.

सीएमएचओ , केआर सोनवानी

By

Published : Aug 4, 2019, 8:04 PM IST

रायपुर :स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सेवाओं में सुधार के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी ) के कर्मचारी और डॉक्टरों की उपस्थिति बायोमैट्रिक से दर्ज कराई जाएगी .

बायोमैट्रिक से होगा अटेंडेंस

इस बात की लगातार शिकायत रहती है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और डॉक्टर न तो सही समय पर पहुंचते हैं और न ही अपनी सेवाएं देते हैं. ऐसी शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

पढ़े :गर्भाशय निकालने में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर, आयुष्मान की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सीएमएचओ केआर सोनवानी ने बताया कि अक्सर सीएचसी और पीएचसी में विभाग के कर्मचारीयों के अनुपस्थिति की शिकायतें आती रहती हैं. इस पर लगाम लाने के लिए ही बायोमैट्रिक शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details