रायपुर :स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सेवाओं में सुधार के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी ) के कर्मचारी और डॉक्टरों की उपस्थिति बायोमैट्रिक से दर्ज कराई जाएगी .
इस बात की लगातार शिकायत रहती है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और डॉक्टर न तो सही समय पर पहुंचते हैं और न ही अपनी सेवाएं देते हैं. ऐसी शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी किया है.