छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ये अविष्कार बना महिलाओं का हथियार, जोर का झटका देगी ये सैंडल

बिलासपुर के कक्षा 10वीं के छात्र ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक सैंडल बनाया हैं. जिसमें बहुत सी खूबियां है. विस्तार से पढ़कर जानें इस बाल वैज्ञानिक के दिलचस्प अविष्कार.

महिला सुरक्षा पर अविष्कार

By

Published : Oct 20, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:16 PM IST

रायपुर: कक्षा 10वीं के छात्र ने एक ऐसे सैंडल का अविष्कार किया है. जो महिला सुरक्षा को लेकर कारगार साबित होगा. दरअसल इस फुटवेयर में ऐसी डिवाइस फिट की गई है, जिससे इसे पहनने वाली महिला आसानी से किसी को भी बिजली के झटके दे सकती है. मुसीबत के वक्त अपनी रक्षा कर सकती.

बाल वैज्ञानिक का अविष्कार

GPS से ट्रैकिंग
यह तो इस खास सैंडल की सिर्फ एक खूबी है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि, इलेक्ट्रिक डिवाइस के साथ ही सेंडल में जीपीएस डिवाइस भी फिट है और इसकी वजह से आप मुसीबत के वक्त में अपनों तक संदेश भेज सकते हैं. इसी सैंडल से आपको हमेशा ट्रैक भी किया जा सकता है.

ज्यादा खर्च भी नहीं
इस शानदार गैजेट का अविष्कार करने वाले बाल वैज्ञानिक का नाम क्रिस्टीन एडविन हैं. जो बिलासपुर भारत माता स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है. दिलचस्प बात यह है कि इस जूनियर साइंटिस्ट ने इस हाईटेक सैंडल को बनाने में महज एक हजार रुपये खर्च किए हैं.

पहल का इंतजार
अब सरकार को चाहिए कि इस जूनियर साइंटिस्ट को प्लेटफॉर्म मुहैया कराए, ताकि होनहार की कला को बाजार मिलने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हो सके.

Last Updated : Oct 20, 2019, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details