बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले लीलसिंह सिदार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में की है. लीलसिंह ने बताया की 22 फरवरी को दोपहर में करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच उसके मोबाइल फोन पर एसबीआई का योनो लिंक आया. लिंक को उसने ओपन किया. जिसके बाद उसमें ओटीपी अपडेट करने कहा गया. ओटीपी अपडेट करते ही तीन बार में उसके खाते से पैसे कट गए.
तीन बार में कट गए 50 हजार से ज्यादा रुपये:लीलसिंह ने बताया"पहली बार में 250 रुपये कट गए. इसके बाद दूसरे बार में 23600 और तीसरे बार में 29500 रुपये अकाउंट से कट गए. इसी तरह कुल 53350 रुपए उसके अकाउंट से कट गये. जिसके बाद ठगी होने की आशंका पर कोनी के एसबीआई बैंक में जाकर रुपये कटने की जानकारी ली. तब बैंक वालों ने बताया की उसके खाते से 53350 रुपये की रकम कट गई है." बैंक से जानकारी लेने के बाद लीलसिंह सीधे कोनी थाने पहुंचा और अनजान ठगों के खिलाफ शिकायत की.