छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग कोरोना संक्रमित

बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग कोरोना संक्रमित है. उन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लगवाए 22 दिन हो गए हैं. इसके बावजूद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

bilaspur commissioner sanjay alang
बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग

By

Published : Apr 21, 2021, 5:34 PM IST

रायपुर/ बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग भी कोरोना की चपेट में आ गए. कमिश्नर को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका कोविड ट्रीटमेंट जारी है.

कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लगवा लिए है. उन्हें वैक्सीन लगवाए लगभग 22 दिन हो गए हैं. पिछले साल भी संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि उस समय उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. अलंग कोरोना प्रोटोकॉल का हमेशा पालन करते थे. बावजूद इसके वे कोरोना पॉजिटिव आ गए.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण

पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 15,830 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.

मंगलवार को प्रदेश में हुए 50,699 कोरोना टेस्ट

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 50,699 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,625 कोरोना मरीज मिले हैं.

कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों में से 90 प्रतिशत खुराकें कोविशील्ड की


20 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस 15,625
कुल एक्टिव केस 1,25,688
अब तक कुल पॉजिटिव 5,74,299
मंगलवार को मौत 181
अबतक कुल मौत 6274

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 20745
दुर्ग 16354
राजनांदगांव 9490
बिलासपुर 9773
बलौदाबाजार 7397

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीख नए मरीज
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14098
11 अप्रैल 10,521
12 अप्रैल 13,576
13 अप्रैल 15,121
14 अप्रैल 14,250
15 अप्रैल 15,256
16 अप्रैल 14,912
17 अप्रैल 16,083
18 अप्रैल 12,345
19 अप्रैल 13,834
20 अप्रैल 15,625

ABOUT THE AUTHOR

...view details