रायपुर: राजिम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि राजिम के सतनामीपारा मोहल्ले का रहने वाला लक्ष्मण भारती अपनी पत्नी बिसाहिन और 12 साल की बेटी के साथ अभनपुर के पास ही ग्राम उरला जाने के लिए बाइक से निकला था. जैसे ही उनकी बाइक नवापारा-अभनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पिपरौद मोड़ के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद तीनों सवारी सड़क पर ही जा गिरे. बाइक सवार लक्ष्मण के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं.