छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मां-बेटी घायल - Accused absconding

तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं. मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Bike rider killed in a road accident
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : May 13, 2020, 9:33 PM IST

रायपुर: राजिम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि राजिम के सतनामीपारा मोहल्ले का रहने वाला लक्ष्मण भारती अपनी पत्नी बिसाहिन और 12 साल की बेटी के साथ अभनपुर के पास ही ग्राम उरला जाने के लिए बाइक से निकला था. जैसे ही उनकी बाइक नवापारा-अभनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पिपरौद मोड़ के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद तीनों सवारी सड़क पर ही जा गिरे. बाइक सवार लक्ष्मण के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं.

बिलासपुर: सांप के काटने से युवक की मौत, एक गंभीर हालत में सिम्स रेफर

फरार आरोपी की तलाश जारी

दुर्घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही संजीवनी एंबुलेंस 108 और गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक लक्ष्मण के शव और घायल मां-बेटी को नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों का इलाज जारी है, वहीं मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक लक्ष्मण के बड़े भाई पन्नाराम की रिपोर्ट पर गोबरा नवापारा पुलिस अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details