छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि और जलसंसाधन सेक्टर में देशभर के आकांक्षी जिलों में बीजापुर को मिला तीसरा स्थान

भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी महीने में देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों के पैमाने में बीजापुर को तीसरा स्थान दिया है.

बीजापुर को मिला तीसरा स्थान
बीजापुर को मिला तीसरा स्थान

By

Published : Mar 6, 2020, 6:12 PM IST

रायपुर: नीति आयोग ने जनवरी महीने की डेल्टा रैंकिंग जारी की है, जिसमें कृषि और जलसंसाधन सेक्टर में देशभर के आकांक्षी जिलों में बीजापुर तीसरे स्थान पर है.

भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी महीने में देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों में छत्तीससढ़ के बीजापुर जिले के कार्यों को बेहतर कार्य माना गया है. बीजापुर जिला को आयोग की ओर से जारी डेल्टा रेंकिंग में तीसरा स्थान मिला है.

वहीं पहले स्थान पर मिजोरम का मामित रहा. दूसरे स्थान, चौथे स्थान और पांचवे स्थान पर झारखंड का हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहर जिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details