रायपुर: नीति आयोग ने जनवरी महीने की डेल्टा रैंकिंग जारी की है, जिसमें कृषि और जलसंसाधन सेक्टर में देशभर के आकांक्षी जिलों में बीजापुर तीसरे स्थान पर है.
कृषि और जलसंसाधन सेक्टर में देशभर के आकांक्षी जिलों में बीजापुर को मिला तीसरा स्थान - रायपुर न्यूज
भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी महीने में देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों के पैमाने में बीजापुर को तीसरा स्थान दिया है.
बीजापुर को मिला तीसरा स्थान
भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी महीने में देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों में छत्तीससढ़ के बीजापुर जिले के कार्यों को बेहतर कार्य माना गया है. बीजापुर जिला को आयोग की ओर से जारी डेल्टा रेंकिंग में तीसरा स्थान मिला है.
वहीं पहले स्थान पर मिजोरम का मामित रहा. दूसरे स्थान, चौथे स्थान और पांचवे स्थान पर झारखंड का हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहर जिला है.