छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 1 मार्च से लागू होगी 'बिजली बिल हाफ' योजना, अप्रैल के बिल में मिलेगी राहत - छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ

छत्तीसगढ़ सरकार ने 400 यूनिट तक के लिए नई दर 2.75 पैसे प्रति यूनिट तय की है. इस तरह से गणना करने पर 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ता का बिल करीब 1100 रुपए आएगा. जो पुरानी दर पर करीब 1816 रुपया आता था.

विद्युत नियामक भवन

By

Published : Feb 26, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Feb 26, 2019, 5:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मार्च से 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की घोषणा की है, लेकिन इसका फायदा लोगों को मार्च के बिल में नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि, अप्रैल में होने वाली मीटर रीडिंग में लोगों को 50 फीसदी छूट मिल सकता है.

400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ता को अप्रैल में आने वाले बिल में 716 रुपये तक की राहत मिल सकती है. सरकार ने 400 यूनिट तक के लिए नई दर 2.75 पैसे प्रति यूनिट तय की है. इस तरह से गणना करने पर 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ता का बिल करीब 1100 रुपए आएगा. जो पुरानी दर पर करीब 1816 रुपया आता था.

बिजली कंपनी के अफसरों ने बताया कि, 2 महीने के बीच दो अलग-अलग दरों पर बिजली बिल की गणना करने में तकनीकी दिक्कतें आ रही है. आमतौर पर नई दरें लागू होने के बाद अगले महीने का बिल नई दर से जारी होगी. उन्होंने बताया कि, 400 यूनिट तक बिल आधा करने की घोषणा 1 मार्च से लागू जरूर की गई है, लेकिन इसका फायदा अप्रैल में जारी होने वाले बिल में ही मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि, नई दर को कंपनी सिस्टम में अपलोड करती है. सिस्टम खपत यूनिट के आधार पर ही बिजली बिल जारी करता है. कंपनी अफसरों का कहना है कि, 50 फीसदी छूट को लागू करने के लिए मार्च में नई दर को सिस्टम में अपलोड किया जाएगा. इसलिए मार्च से अप्रैल के बीच की रीडिंग के बाद जो बिल जारी होगा वो ही नई दर से दिया जा सकेगा.

अप्रैल में भी 15 के बाद वाले बिल ही होगा हाफ
बिजली कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि, बिजली कंपनी पूरे 1 महीने यानी 30 दिन की खपत के आधार पर बिल देती है. ऐसे में कंपनी के पास पर्याप्त आमला नहीं है कि पूरे शहर या राज्य में एक ही तारीख को मीटर की रीडिंग कर बिल जारी कर दिया जाए. ऐसे में एक-एक क्षेत्र में अलग-अलग बैच बनाएं जाते हैं और हर बैच स्कोर को एक निश्चित संख्या में मीटर नंबर दिए जाते हैं. साथ ही एक बैच को एक निश्चित तारीख दी जाती है. इसलिए कुछ घरों का बिजली बिल महीने के 15 या फिर 20 और 25 तारीख को जारी किए जाते हैं. इन तारीखों में जारी होने वाला बिल पिछले महीने की उसी तारीख से 30 दिनों का होता है.

Last Updated : Feb 26, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details