रायपुर: राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट का मामला सामने आया है. फ्लैट ऑनर पिछले 10 दिन से बाहर है और कुछ 3 लोग किराए पर फ्लैट पर रहा करते है, जिसके बाद कुछ लोग फ्लैट देखने का बहाना कर रूम में घुस आए. जहां आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामले में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि 'देवेंद्र नगर में एक कारोबारी का अपार्टमेंट है, जिसमें 3 ब्लॉक हैं. सभी ब्लॉक 6 मंजिल के हैं. उसमें से सेंटर के ब्लॉक में 5वीं मंजिल के पहले फ्लैट में लूट की वारदात हुई है'. पुलिस के अनुसार कुछ लोग रात को फ्लैट देखने के बहाने घर में घुसे थे. जो किराए से रह रहे सभी लोगों को एक रूम में बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.