छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फ्लैट देखने के बहाने घर में घुसे और लाखों का माल लूट हुए फरार - एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर

रायपुर में एक कारोबारी के घर पर अज्ञात लुटेरों ने धावा बोल दिया. लुटेरों ने किराये पर रह रहे लोगों को एक रूम में बंधक बना लिया. लुटेरों ने घर में रखे तिजोरी से कई सामग्रियों को पार कर दिया.पुलिस जांच में जुटी है.

कारोबारी के घर में हुई लूट
कारोबारी के घर में हुई लूट

By

Published : Feb 14, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:15 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट का मामला सामने आया है. फ्लैट ऑनर पिछले 10 दिन से बाहर है और कुछ 3 लोग किराए पर फ्लैट पर रहा करते है, जिसके बाद कुछ लोग फ्लैट देखने का बहाना कर रूम में घुस आए. जहां आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

फ्लैट देखने के बहाने घर में घुसे और लाखों का माल लूट हुए फरार

मामले में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि 'देवेंद्र नगर में एक कारोबारी का अपार्टमेंट है, जिसमें 3 ब्लॉक हैं. सभी ब्लॉक 6 मंजिल के हैं. उसमें से सेंटर के ब्लॉक में 5वीं मंजिल के पहले फ्लैट में लूट की वारदात हुई है'. पुलिस के अनुसार कुछ लोग रात को फ्लैट देखने के बहाने घर में घुसे थे. जो किराए से रह रहे सभी लोगों को एक रूम में बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि 'अज्ञात चोरों ने घर पर रखी तिजोरी से कई सामग्रियों को पार कर दिया है. पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें अब तक किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है'. साथ ही लोगों का भी कहना है कि 'उन्हें पता नहीं था कि उनके सामने ही इतनी बड़ी वारदात हो रही है'. फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details