रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) सगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकमान ने 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 जिला उध्यक्ष समेत संचार प्रमुख की छुट्टी कर दी है. पीसीसी संचार प्रमुख से शैलेष नितिन त्रिवेदी की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह पर सुशील आनंद शुक्ला को कमान दी गई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 4 उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर हुए बदलाव - कांग्रेस जिला अध्यक्ष भिलाई शहर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) सगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकमान ने 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 जिला उध्यक्ष समेत संचार प्रमुख की छुट्टी कर दी है. पीसीसी संचार प्रमुख से शैलेष नितिन त्रिवेदी की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह पर सुशील आनंद शुक्ला को कमान दी गई है.
कांग्रेस उपाध्यक्षों की बात की जाए तो कुल नए चार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. अरुण सिंघानियां, पीआर खूंटे, अंबिका मरकाम और वाणी राव को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है. ये सभी गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह और पदमा मन्हार का स्थान लेंगे. राज्य कांग्रेस प्रदेश महासचिव (Congress State General Secretary) की बात की जाए तो उनमें वासुदेव यादव, अमरजीत चावला और सुमित्रा धृतलहरे को स्थान मिला है. ये सभी द्धारिका प्रसाद यादव, उत्तम वासुदेव और पंकज शर्मा का स्थान लेंगे.
इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी में भी बदलाव किया गया है. मुकेश चंद्रकार को भिलाई शहर के कांग्रेस जिला कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है (Congress District President Bhilai City). जबकि सुरेंद्र जायसवाल को कोरबा ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. विजय पांडेय को बिलासपुर कांग्रेस जिला कमेटी का दयित्व सौंपा गया है. जबकि राघवेंद्र सिंह को जांजगीर चांपा जिले की कमान सौंपी गई है.