Big news of Chhattisgarh politics छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल, साय ने दिया इस्तीफा - Nandkumar Sai Resignation
Big news of Chhattisgarh politics छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने एक बार फिर रिजाइन बम फोड़ा है. छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले नंदकुमार साय बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे. अब छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. Tribal leader Nand Kumar Sai resigns from Congress, Nandkumar Sai Resignation
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के महज 17 दिन बाद नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है. उस बीच नंदकुमार साय ने यू टर्न लेते हुए अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंप दिया है.
चुनाव से पहले नंद कुमार साय ने छोड़ी थी बीजेपी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नंद कुमार साय ने बीजेपी छोड़ी थी. उन्होंने 30 अप्रैल 2023 को बीजेपी से इस्तीफा दिया था. एक मई मजदूर दिवस के दिन वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. करीब 9 महीने कांग्रेस में रहने के बाद नंदकुमार साय ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बघेल सरकार ने नंद कुमार साय को सीएसआईडीसी का अध्यक्ष बनाया था.
नंदकुमार साय के इस्तीफे का पत्र
साय कांग्रेस से चल रहे थे नाराज: सूत्रों के मुताबिक नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. वह कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस की तरफ से उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया. जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया.
कुछ दिनों पहले नंदकुमार साय ने नए सीएम से की थी मुलाकात: बताया जा रहा है कि नंदकुमार साय ने कुछ दिनों पहले नए सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी. उन्हें छत्तीसगढ़ का सीएम बनने की बधाई दी थी. तभी से नंदकुमार साय की कांग्रेस से नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही थी. आखिरकार 20 दिसंबर को नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
कौन हैं नंद कुमार साय ?
नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं
नंद कुमार साय साल 1977 में पहली बार विधायक बने
अविभाजित एमपी में वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं
साल 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे
नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे
2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष रहे
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं नंदकुमार साय
वे नेशनल ट्राइबल कमीशन के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं
नंद कुमार साय तीन बार विधायक रह चुके हैं
साय तीन बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं
1989 में रायगढ़ से लोकसभा सांसद बने
रायगढ़, सरगुजा सीट से 1996 और 2004 में लोकसभा सांसद बनें
नंदकुमार साय दो बार राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं