- बलौदा बाजार और महासमुंद को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदा बाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. सीएम बघेल मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में दोनों जिलों के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने जिलों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल होंगे.
- आज खत्म हो सकता है सिलगेर आंदोलन
27 दिनों से जारी सिलगेर आंदोलन आज खत्म हो सकता है. सिलगेर आंदोलन और गोलीकांड को लेकर जनसंगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) से मुलाकात की है. प्रतिनिधि मंडल ने यह मांग रखी कि सिलगेर गांव (Delegation of Silger Village ) का एक प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री बघेल से मिलना चाहता है. मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग पर सहमति व्यक्त की है.
- अब शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
तेलंगाना में आज से लॉकडाउन में कुछ और रियायत दी गई है. आज से दुकानें शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. घर तक पहुंचने के लिए एक घंटे की छूट रहेगी. तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया. अभी प्रदेश में लॉकडाउन नौ जून तक प्रभावी था, जिसे अगले 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.
- लखनऊ में आज से शुरू होगा मेट्रो का संचालन
लखनऊ में आज से मेट्रो रेल सेवा का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही प्रात: सात बजे से होगा. मेट्रो सेवा सुबह सात बजे से शुरू होगी. आखिरी ट्रेन का संचालन दोनों छोर के स्टेशन से शाम सात बजे तक ही होगा.
- गोवा में आज से शुरू होगा विदेश जाने वाले लोगों का टीकाकरण