छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - सौरव गांगुली का जन्मदिन आज

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big news and programs of 7 july
आज की बड़ी खबर

By

Published : Jul 8, 2021, 7:03 AM IST

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निधन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, वीरभद्र का निधन सुबह 3.40 बजे हुआ. दोबारा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से वे शिमला के आईजीएमसी में इलाज के लिए भर्ती थे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता के निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का निधन

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वन तथाल आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. वे वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की मार्गदर्शिका और वाणिज्यिक टिंबर एवं औषधीय पौधों के रोपण के लिए ब्रोशर्स का विमोचन करेंगे. इसके बाद वे बैठक लेकर वन तथा आवास एवं पर्यावरण विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लेंगे समीक्षा बैठक

बस संचालक निकालेंगे बसों की बारात

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार आग लगी हुई है. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बस संचालक बसों की बारात निकालेंगे.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम

आज होगा वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण कई जगहों पर टीकाकरण बंद था. अब बुधवार को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज भेजी है. जिसके बाद अब आज लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना वैक्सीन

मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई जी आज लेंगे शपथ

मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई जी आज शपथ ग्रहण करेंगे. मंगूभाई गुजरात के नवसारी से पांच बार और एक बार अन्य क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. मोदी कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण मंत्री का भी पदभार उन्होंने संभाला था.

मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई जी आज लेंगे शपथ

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सों की हड़ताल को अवैध घोषित किया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश में जारी नर्सों की हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है. साथ ही नर्सिंग एसोसिएशन को 8 जुलाई से काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं.

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सों की हड़ताल को अवैध घोषित किया

झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव लेंगे बैठक

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस के आउटरीच कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.

दो शुभ योगों में मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि

आषाढ़ महीने की मासिक शिवरात्रि आज गुरुवार 8 जुलाई को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से गृहस्थ जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.

शुभ योग में मासिक शिवरात्रि

सौरव गांगुली का जन्मदिन आज

आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली का 49वां जन्मदिन है. 'रॉयल बंगाल टाइगर' के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार सेंचुरी से अपने करियर की शुरुआत की. विदेशी जमीन पर उनकी कप्तानी में भारत ने 28 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 11 में जीत हासिल की.

सौरव गांगुली का जन्मदिन आज

नीतू कपूर का जन्मदिन, फैंस दे रहे शुभकामनाएं

आज जानी-मानी अभिनेत्री नीतू कपूर का भी जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी. सूरज, दो दूनी चार, वारिस और घर-घर की कहानी फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया था. मुख्य अभिनेत्री के तौर नीतू कपूर ने अपने करियर की शुरुआत पति ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर की फिल्म रिक्शेवाला से की थी. उन्होंने दीवार, कभी कभी, अदालत, अमर अकबर एन्थोनी, धर्म वीर, जानी दुश्मन और काला पत्थर सहित कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है.

नीतू कपूर का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details