छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - RBI आज करेगा रेपो रेट का ऐलान

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Today's big news on ETV bharat
आज की बड़ी खबर ईटीवी भारत पर

By

Published : Apr 7, 2021, 7:04 AM IST

कोरोना पर सीएम भूपेश बघेल की हाई लेवल मीटिंग

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम भूपेश बघेल आज हाई लेवल मीटिंग करेंगे. जिसमें सीएम सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे.

सीएम की हाई लेवल मीटिंग

देशी-विदेशी शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट-होटल, बार और क्लब 7 अप्रैल तक रहेंगे बंद

छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए राज्य के सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में देसी शराब के भंडारों को 7 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है.

बार और क्लब 7 अप्रैल तक रहेंगे बंद

आज शाम 7 बजे पीएम मोदी का देशव्यापी संबोधन, होगी 'परीक्षा पर चर्चा'

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके जरिए वे ये जान पाते हैं कि युवाओं के दिमाग में आखिर क्‍या चल रहा है. उन्होंने कहा कि वे परिवार के सदस्‍य के रूप में छात्रों को परीक्षा संबंधी दबाव से उबारने में मदद करना चाहते हैं.

परीक्षा पर चर्चा

इंटरनेट का सांकेतिक जन्मदिन

7 अप्रैल 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की. विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने का दायित्व निभाती है. इतिहास की कई बड़ी घटनाएं सात अप्रैल की तारीख में दर्ज हैं. इनमें से कुछ ऐसी घटनाएं भी हैं, जो दुनिया को आज की शक्ल तक पहुंचाने में मददगार हैं.

आज का इतिहास

RBI आज करेगा रेपो रेट का ऐलान

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक समीक्षा में रेपो रेट को लेकर निवेशकों में चिंता बनी हुई है. आरबीआई की ओर से आज रेपो रेट का एलान किया जाएगा. इस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. वहीं, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के बाद निवेशकों में अन्य राज्यों में भी लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका बनी हुई है, जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.

RBI आज करेगा रेपो रेट का ऐलान

मनसुख हिरेन मामला : कोर्ट ने दो आरोपियों की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई

एक विशेष अदालत ने निलंबित मुंबई पुलिस के सिपाही विनायक शिंदे और नरेश धारे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. उन्हें मनसुख हिरेन की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को मिली विस्फोटक सामग्री युक्त एसयूवी मनसुख हिरेन से संबंधित थी.

मनसुख हिरेन मामला

सचिन वझे की कस्टडी 7 अप्रैल तक बढ़ी

एंटीलिया केस में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे की कस्टडी 7 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. स्पेशल कोर्ट ने NIA को निर्देश दिए हैं कि वझे को हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए. वझे की हिरासत अवधि शनिवार को खत्म हो रही थी, इसके मद्देनजर NIA की टीम वझे को लेकर स्पेशल कोर्ट पहुंची. कोर्ट लाने से पहले NIA ने वझे की मेडिकल जांच भी कराई.

सचिन वझे

छोटी दूरी के लिए चलेगी दो जोड़ी ट्रेन

मध्यप्रदेश के कटनी में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 7 और 8 अप्रैल से 6 यात्री ट्रेनों का परिचालन यहां शुरू होने वाला है. यात्रियों की समस्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने ये निर्णय लिया है.

कटनी में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर

जितेंद्र कपूर आज मनाएंगे अपना जन्मदिन

बॉलीवुड के जम्पिंग जैक यानी जितेंद्र आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे इंडस्ट्री के पहले चॉकलेटी बॉय माने जाते हैं. 'गीत गाया पत्थरों ने' फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. उनका असली नाम रवि कपूर है.

जितेंद्र कपूर का जन्मदिन

नेत्रहीन क्रिकेट में आज होगा पाकिस्‍तान और भारत का मुकाबला

भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए अच्‍छी खबर है. चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच नेत्रहीन क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आज भारतीय टीम पाकिस्‍तान से भिड़ेगी.

नेत्रहीन क्रिकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details