छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - वजन त्योहार कार्यक्रम

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big news and programs of 7 july
आज की बड़ी खबर

By

Published : Jul 7, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 7:12 AM IST

मोदी 2.0: पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज

मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार कर सकते हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें दिल्ली बुलाया जा चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वजन त्योहार कार्यक्रम में शामिल होंगे भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे वजन त्योहार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे महिला एवं बाल विकास विभाग और आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अमरजीत भगत का गरियाबंद दौरा

प्रभारी मंत्री बनने के बाद अमरजीत भगत पहली बार 7 जुलाई बुधवार को गरियाबंद पहुंचेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भेंट के साथ-साथ जिले की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे.

अमरजीत भगत

शिवराज सिंह का जबलपुर दौरा आज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे. शिवराज सिंह यहां इंजीनियरिंग छात्रों से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही मेडिकल के छात्र छात्राओं को सम्मानित भी करेंगे.

शिवराज सिंह

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

कांग्रेस 7 जुलाई से 17 जुलाई तक देशभर में पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के बढ़ते दामों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इसके लिए एआईसीसी की तरफ से सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं.

अनाथ बच्चियों की शादी कराएंगी साध्वी

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज दो अनाथ बच्चियों की शादी कराएंगी. सांसद के बंगले पर ही शादी का आयोजन होगा.

लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक

यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज वैश्विक महामारी कोराना के चलते वर्चुअल होगी. बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रोडमैप तैयार किया जाना है. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी. जानकारों का कहना है कि इस बैठक में योगी सरकार और प्रदेश बीजेपी संगठन को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं.

EURO 2020: आज होगा दूसरा सेमीफाइनल

यूरो कप में 7 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. England vs Denmark के बीच मैच काफी दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है. पहले सेमीफाइनल में इटली ने स्पेन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

आज एमएस धोनी का जन्मदिन

7 जुलाई को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20, 50-50 वर्ल्ड कप. चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अभी भी अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

पूर्वोतर और दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज देश के पूर्वोतर और दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी. उत्तर प्रदेश, बिहार के नेपाल से सटे हिस्से, बंगाल, झारखंड, ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. अंडमान एंड निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details