आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी 'दीदी'
ममता बनर्जी आज यानि पांच मई को तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यह जानकारी साझा की. राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 संकट के चलते समारोह में कुछ ही व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. इससे पहले बनर्जी ने नियमों का पालन करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. धनखड़ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध
पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में धरना देगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के नेता भी TMC के खिलाफ दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घर के बाहर धरने पर बैठेंगे और विरोध जताएंगे.
पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के 6 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. रायपुर, बेमेतरा, रायगढ़, दुर्ग में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा है. इसके साथ ही बीजापुर, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के कई जिलों में आज लॉकडाउन का आखिरी दिन था.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बढ़ा लॉकडाउन हिमाचल प्रदेश में सर्वदलीय बैठक
हिमाचल प्रदेश में CM जयराम ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 9 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ में होगी. कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, निर्दलीय विधायक राकेश सिंघा भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश में सर्वदलीय बैठक MP में 18+ को 5 मई से वैक्सीनेशन
मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल के व्यक्तियों का निशुल्क वैक्सीनेशन आज से शुरू होगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ 29 लाख डोज खरीदने के ऑर्डर जारी किए हैं. इसके अलावा सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए डोज की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं का भी परीक्षण किया है. ये जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड कोर ग्रुप की बैठक में दी.
MP में 18 PLUS को 5 मई से वैक्सीनेशन दाखिलों व सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज
बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को फैसला सुनाएगा. जिसने राज्य में शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मराठाओं के लिए आरक्षण के फैसले को बरकरार रखा था. न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगाी.
दाखिलों व सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज विश्व कार्टूनिस्ट दिवस आज
5 मई को विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है. अपने व्यंग्य के तीखे बाणों से समसामायिक मुद्दों पर हमला करने वाले कार्टूनिस्टों को समर्पित होता है यह दिन. इस दिन की शुरुआत नेशनल कार्टूनिस्ट सोसाइटी के सदस्यों ने की थी, जिसका नेतृत्व केन एल्विन ने किया था. कार्टूनिस्ट पोली कीनर ऑफ अक्रॉन, ओहियो और कॉमिक स्ट्रिप 'हैम्स्टर एले' के निर्माता प्रमुख रूप से कार्टूनिस्ट दिवस के प्रमोटर माने जाते हैं. कार्टूनिस्ट डे पहली बार 5 मई 1999 को मनाया गया था.
विश्व कार्टूनिस्ट दिवस आज अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइव्स दिवस 2021
अंतर्राष्ट्रीय दाई डे हर साल 5 मई को मनाया जाता है. इस दिन नर्स और दाइयां स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में अहम योगदान देती हैं. मिडवाइव्स समुदाय की महिलाएं अपनी पूरी जिंदगी मां और बच्चे की देखभाल करने में ही बिता देती हैं. इसके अलावा वे महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी और सलाह भी देती रहती हैं.
अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइव्स दिवस 2021