छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news and programs of 5 February
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 5, 2021, 7:01 AM IST

सीएम बघेल के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम बघेल आज कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल

मंत्री ताम्रध्वज साहू का गरियाबंद दौरा

गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे राजिम सर्किट हाउस में वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 2 बजे नगर पंचायत राजिम के सभाकक्ष में राजिम मेला आयोजन के संबंध में बैठक लेंगे.

मंत्री ताम्रध्वज साहू

राष्ट्रपति कोविंद आज एयरो इंडिया-21 के समापन कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 से 7 फरवरी तक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति कोविंद आज बेंगलुरु के येलाहंका स्थित एयर फोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया-21 के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की परिवर्तन रैली

बीजेपी आज से पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा शुरू कर रही है. इसके तहत 294 विधासभा क्षेत्रों में रथ यात्राएं निकाली जाएंगी. शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है, जिसमें 3 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे.

जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

मुनव्वर फारूकी की याचिका पर SC में सुनवाई

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी द्वारा दाखिल एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. उन्होंने जमानत खारिज करने के मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है.

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी

सोनीपत और झज्जर में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इस दौरान प्रदेश के दो जिलों सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी.

इंटरनेट सेवा बंद

एमपी चयनित शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन आज

चयनित 30 हजार से अधिक शिक्षकों का सब्र अब टूटते नजर आ रहा है. आज प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. यह सभी जिलों में एक साथ एक ही दिन, एक समय पर होगा. चयनित शिक्षक संघ भोपाल में प्रदर्शन करेगा.

जयपुर मेट्रो में जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के पदों पर परीक्षा आज

जयपुर में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और अन्य रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. आज 39 पदों के लिए जयपुर की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी.

जयपुर मेट्रो के लिए परीक्षा आज

IND vs ENG: कोहली की अगुवाई में विजयी लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत

पितृत्व अवकाश के बाद लौटे कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विजयी लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी.

भारत बनाम आस्ट्रेलिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details