कोरिया दौरे पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
आज छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कोरिया जिले में समीक्षा बैठक करेंगे. यहां वे 6.77 करोड़ रुपये की लागत से 75 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. लोकार्पण और भूमिपूजन से पहले गृह मंत्री जिला खनिज न्यास निधि की बैठक लेंगे.
स्कूल खोलने की कवायद शुरू
आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निजी स्कूल संचालक गांव-गांव जाकर स्कूल खोले जाने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के पालकों से बात करेंगे. पालकों से बात के आधार पर स्कूल संचालक आगे की प्लानिंग करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्कूल खोले जा सकते हैं.
प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का का कांकेर दौरा
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का दो दिवसीय दौरे पर कांकेर पहुंचेंगे. सप्तगिरि शंकर उल्का ओडिशा के कोरापूट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. कांकेर में वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण आज
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कई और विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शनिवार को विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता पद के लिए चुना गया है.